पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों ने एक बार फिर पूरी तरह से काम किया बंद, कहा- हमारे पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं

hi

कोलकाता रेप-मर्डर के खिलाफ पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने एक बार फिर से अनिश्चितकाल के लिए काम पूरी तरह बंद कर दिया। सभी चिकित्सा प्रतिष्ठानों में डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर डॉक्टरों ने यह कदम उठाया है।

जूनियर डॉक्टर 42 दिन के विरोध प्रदर्शन के बाद 21 सितंबर को सरकारी अस्पतालों में आंशिक रूप से अपनी ड्यूटी पर लौटे थे। डॉक्टरों ने 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद एक महिला चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या की घटना के विरोध में काम बंद कर दिया था।

प्रदर्शनकारी चिकित्सकों में शामिल अनिकेत महतो ने कहा, ‘‘हमें सुरक्षा की हमारी मांगों को पूरा करने को लेकर राज्य सरकार का कोई सकारात्मक दृष्टिकोण नहीं दिख रहा। आज (विरोध प्रदर्शन का) 52वां दिन है और हम पर अब भी हमले हो रहे हैं और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठकों के दौरान किए गए अन्य वादों को पूरा करने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा। मौजूदा स्थिति में हमारे पास आज से काम पूरी तरह बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब तक राज्य सरकार इन मांगों पर स्पष्ट कार्रवाई नहीं करती, तब तक कार्य पूरी तरह बंद रहेगा।’’



from Navjivan https://ift.tt/f4Okx7o

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ