Udise plua पर आपके द्वारा जो बच्चे लेफ्ट किए गए है वे बच्चे ड्रॉप बॉक्स में जाते हे यदि कोई बच्चा किसी स्कूल स्कूल में भर्ती हुआ हे तो उस बच्चे का pen नंबर और dob संबंधित बच्चे को इंपोर्ट करने को कहे और जो कही दर्ज नही हुआ उसका ऑनलाइन कारण दर्ज करना होगा
आपकी संस्था के ड्राप बाक्स में मौजूद बच्चो के कारण आनलाईन दर्ज करना होगा जिससे उन बच्चो की टेकिग हो सके इस हेतु आपको राईट साईट मेनू बार में लिस्ट आफ आल स्टूडेट का ऑपशन दिखाई देगा उसमे ड्राप बाक्स स्टूडेंट पर क्लिक करना होगा।
इसमें आपको ड्राप बाक्स मे मौजूद बच्चे दिखाई देगे प्रत्येक बच्चे के अंत में चैक बाक्स पर क्लिक कर Do you want to change the Dropbox Status? कारण दर्ज करना होगा
इसमें आपको निम्नानुसार कारण मिलगे
मूव टू अदर मोड आफ स्टडीय:- इस ऑपशन के द्वारा जो बच्चा ओपन स्कूल से आगामी अध्यापन कार्य करना चाहता है या प्रायवेट फार्म भर कर पढ़ना चाहता है।
मार्क ड्राप आउट:- इस आपॅशन के द्वारा जो बच्चा पढ़ना छोड़ दिया है का कारण दर्ज करना जैसे मजदूरी, आर्थिक समस्या, लंबे समय से अनुपस्थिति आदि
माइग्रेट टू अदर रिजनः- इस आपॅशन के द्वारा यदि बच्च अन्य ब्लाक, राज्य या विकासखण्ड की अन्य संस्था में पढ़ने चला गया हो। अर्थात पलायन हो गए।
डीलिट:- इस ऑपशन के द्वारा आप बता सकते है कि बच्चे की मृत्यु हो गई, डुपलीकट प्रविष्टि हो गई, गलत प्रविष्टि हो गई
0 टिप्पणियाँ
आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेट बाक्स में जरूर बतावे तथा किसी प्रकार की त्रुटि के लिए क्षमा चाहूॅगा यदि आपको उक्त जानकारी में समस्या हो तो कमेट बाक्स मे कमेट जरूर करे
plz do not enter any spam link in the comment box