।
शिक्षा पोर्टल पर सेनेटरी पैड की राशी भूगतान की सूची कैसे निकाले account list student
सबसे पहले आपको शिक्षा पोर्टल पर एचएम के यूनिक आईडी एवं पासवर्ड या डीडीओ के आईडी पासवर्ड या आपरेटर के आईडी पासवर्ड से लाॅगिन करना होगा।
फिर उसके बाद मेन मेन्यु में Analytics का आपशन होगा उस पर जाना होगा।
तत्पश्चात आपको बहुत सारे आपशन दिखेगे जिसमे से आपको M 1 CILK पर क्लिक करना होगा उसमें आपको list of student including M1click पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद आपको सत्र का चयन कर डाईस कोड डालना होगा उसके बाद आपकी स्कूल का नाम सिलेक्ट करना होगा। और केप्चर कोड डालकर व्यू पेयमेन्ट डिटेल पर क्लिक करना होगा। जितने बाद केप्चर कोड माॅगे उतनी बार इन्टर करे।
तत्पश्चात आपको आपके विद्यालय अन्तर्गत भुगतान हुये छात्रो की लिस्ट दिख जायेगी।
यदि भुगतान फैल हो गया तो
संबंधित बच्चे का सही खाता प्राप्त कर शिक्षा पोर्टल पर सही खाता अपडेट करना
- खाते अपडेट करने के लिए आपको लागइन करने के बाद मेन मेन्यु में स्टूडेंट प्रोफाईल मेनेजमेट पर क्लिक करे
- फिर प्रोफाईल के आप्पशन पर क्लिक करे
- उसके बाद उसमे आप 1.5 अपडेड बैंक अकाउंट और आईएफसी कोड पर क्लिक करे। संबंधित बच्चे की समग्र आईडी डाले और अपडेट बैंक डिटेल पर क्लिक कर खाता अपडेट करे।
यह भी पढ़े
0 टिप्पणियाँ
आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेट बाक्स में जरूर बतावे तथा किसी प्रकार की त्रुटि के लिए क्षमा चाहूॅगा यदि आपको उक्त जानकारी में समस्या हो तो कमेट बाक्स मे कमेट जरूर करे
plz do not enter any spam link in the comment box