Import Module अन्य संस्था से आये बच्चो का ईपोर्ट
कैसे करे
Import Module इस ऑपशन के द्वारा अन्य संस्था से आये बच्चो को अपनी संस्था में दर्ज करते है। अन्य संस्था से आये बच्चे का दर्ज करने के लिए नेशनल कोड अनिवार्य है इंपोर्ट करने के बाद आपको उसकी udise प्लस पर प्रोफ़ाइल भी अपडेट करना अनिवार्य हे
- इसके बाद आपको बच्चे का pen नंबर और dob दर्ज करनें के बाद उसे गो बटन पर क्लिक कर इंपोर्ट करे
- यदि कोई बच्चा अन्य स्कूल से आया हे तो उसका pen नबर केसे सर्च करे और उसे इंपोर्ट कैसे करे
Search Student अन्य संस्था से आये बच्चो की पेन नंबर कैसे जाने
यदि वर्तमान सत्र में अन्य संस्था से कोई स्टूटेंड संस्था में प्रवेशित होता है तो यूडाईस प्लस पर उसको इंपोर्ट करने हेतु पेन नंबर की जरूरत होती है । आप विद्यार्थी का पेन नंबर Search Student पर क्लिक कर देख सकते है यह एक ग्लोबल सर्च आॅपशन से जिसमें आप बच्चे का नाम, पिता का नाम, माता का नाम दर्ज कर भी पेन नंबर जान सकते है।
नर्सरी से कक्षा 1ली तक नवीन प्रवेशित बच्चो को
जोड़ना
- नर्सरी से कक्षा 1ली तक नवीन प्रवेशित बच्चो को जोड़ना हेतु आपको लेफ्ट साईट मेनु बटन में स्कुल डेशबोर्ड पर क्लिक करना होगा।
- उसमें आपको कक्षा नर्सरी से कक्षा 1 तक के सम्मुख एड स्टुडेंट का ऑपशन दिखाई देगा। वहा पर क्लिक कर उक्त अनुसार बच्चो की जानकारी दर्ज करना होगा।
- ध्यान रहे यहा केवल कक्षा नर्सरी से कक्षा 1 तक नवीन प्रवेशित बच्चो को जोड़ना है यदि बच्चो किसी अन्य संस्था से आया तो उस संस्था से बच्चे का पेन नंबर प्राप्त कर इंपोर्ट करे या फिर सर्च के ऑपशन पर जाकर सर्च कर पेन नंबर प्राप्त कर इंपोर्ट करे।
नर्सरी से कक्षा 1ली तक नवीन प्रवेशित बच्चो को जोड़ना हेतु पोर्टल पर क्या जानकारी चाहिए
1 Student's Name (as per School Record)
2. Gender
3. Date of Birth (DD/MM/YYYY).
4. Student State Code (Optional) sssmid
5. Mother's Name 6. father name
6. Guardian's Name
7. Aadhaar Number of Student
8. Name of Student as per/in Aadhaar Card
0 टिप्पणियाँ
आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेट बाक्स में जरूर बतावे तथा किसी प्रकार की त्रुटि के लिए क्षमा चाहूॅगा यदि आपको उक्त जानकारी में समस्या हो तो कमेट बाक्स मे कमेट जरूर करे
plz do not enter any spam link in the comment box