MP NMMS Scholarship application form 2024 फॉर्म Online कैसे भरे और स्टूडेंट की क्या क्या जानकारी चाहिए

  

Nmms scholarship online
Nmms

Nmms exam क्या है 

Nmms का फुल फॉर्म राष्ट्रीय मींस कम मेरिट है यह भारत सरकार की शिक्षा प्रोत्साहन योजना हे ।

Nmms exam की पात्रता

मध्य प्रदेश में अंर्तगत की शासकीय संस्था, अनुदान प्राप्त संस्था में क्लास 8th में अध्यनरत स्टुडेंट जिन्होंने क्लास 7th में c ग्रेड प्राप्त किए हो पात्र होगे जिनके परीवार की सकल आय 3.50 लाख से कम हो ।

NMMS में चयनित स्टुडेंट को कितने स्कॉलर्सशिप मिलती है 

Nmms exam में चयनित स्टुडेंट को class 9 से 12 तक 12000 रुपए प्रतिवर्ष मिलते है। जिसके की सम्पूर्ण जानकारी नीचे पीडीएफ में है।


Mp में एनएमएसएस nmms फॉर्म कैसे भरे 

2024-25 से राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा एन एम एम एस (राष्ट्रीय मींस कम मेरिट)के फार्म को एमपी ऑनलाइन के माध्यम से न भरवाते हुए । राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा निर्मित पोर्टल rsk.mp.in से भरवाए जा रहे है । 
जिसकी प्रक्रिया निम्न अनुशार है।

MP NMMS Exam 2024


1. स्कूल में पदस्थ शिक्षक या प्रधानाध्यापक को अपने यूनिक आईडी और dob से rsk.mp.in पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।



Nmms


2. उसके बाद NMMS के ऑप्शन करने क्लीक करने पर रजिस्ट्रेशन पर क्लीक करे आपके विद्यालय में क्लास 8 में मैप हुए बच्चों की सूची प्रदर्शित होगी । किसी बच्चे का नाम नहीं आ रहा तो सबसे पहले चेक करे वह बच्चा विद्यालय में मैप है या नहीं जिसमें प्रत्येक बच्चे के नाम के अंत में एडिट का ऑप्शन दिया होगा। 


3. बच्चे से संबंधित कुछ जानकारी आपको दिखाई देगी उसमें वांछित सुधार भी कर सकते हैं संपूर्ण जानकारी सही-सही भरे। 
4.आपको बच्चे की एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो कागज पर चिपकाए और निचे बच्चे के हस्ताक्षर की फोटो लेकर अपलोड करना है । उसके पश्चात अंत में अपडेट पर क्लिक करना होगा

आपके द्वारा कितने बच्चों के फॉर्म डाले गए देखने के लिए एन एम एम एस वाले ऑप्शन में रिपोर्ट पर जाकर आप रिपोर्ट देख सकते हैं ।
उक्त हम आप मोबाइल के माध्यम से भी डाल सकते हैं बस आपको ब्राउज़र में डेस्कटॉप view करना होगा ताकि सारे आप्शन दिख सके। 
5. इस समय ध्यान रहे फोटो 2 एमबी से ज्यादा की नहीं होना चाहिए।

Nmms ( राष्ट्रीय मींस कम मेरिट ) के फार्म भरते समय बच्चे की क्या-क्या जानकारी लगेंगे

  • एन एम एम एस के फार्म भरते समय बच्चे संबंधित निम्नलिखित जानकारी आपको लगेगी ।
  •  बच्चे का नाम 
  • जन्म तिथि
  • क्लास
  • परीक्षा का माध्यम हिन्दी/इंग्लिश
  • जेंडर
  • कैटेगरी
  • बच्चा दिव्यांग हो तो किस श्रेणी में है श्रेणी की जानकारी
  • पिता का नाम
  • पिता की शिक्षा
  • पिता का व्यवसाय
  • माता का नाम 
  • माता की शिक्षा 
  • माता का व्यवसाय
  • पालक का मौजूदा मोबाइल नंबर
  • अभिभावक की वार्षिक आय
  • निवास का पता
  • एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो कागज पर चिपकाए और निचे बच्चे के हस्ताक्षर करवाए ।
राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी निर्देष पढ़ने के लिए नीचे दी गईं डाउनलोड बटन पर क्लिक करे






NMMS form last date nmms फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 10.08.2024



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ