Mp-Shiksha-portal-Scholarship |
MP Shiksha portal Scholarship पर Student profile update शिक्षा पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट 2024-25
MP shiksha portal Student profie kya he
Mp shiksha portal राज्य शासन द्वारा विगत वर्षो से कक्षा 1 से 12 तक अध्ययनरत बच्चो के लिए शिक्षा पोर्टल प्लेट फार्म का निर्माण किया गया है। जिसमें संबंधित बच्चो को स्कूलो में आनलाईन एडमिशन देना होता है। उसके पश्चात संबंधित बच्चे की छात्रवृत्ति को भी आनलाईन किया गया है। उक्त बच्चे की छात्रवृत्ति के लिए आनलाईन फार्म भरा जाता है जिसे Mp Shiksha portal Scholarship Student profile updating कहते है। उसके बाद संबंधित बच्चो को मिशन वन क्लिक के माध्यम से छात्रवृत्ति का वितरण किया जाता है। इस हेतु शिक्षा पोर्टल पर समस्त पात्र एवं अपात्र बच्चो के फार्म आनलाईन किये जाते है ताकि उसकी पात्रता के संबंध में आनलाईन पता चल जाये
शिक्षा पोर्टल पर समग्र पोर्टल के अनुसार सही जानकारी अपडेट की प्रक्रिया जाने के लिए क्लीक करे
Tablet se samgra shiksha portal Student profile updation kese kare
शिक्षा पोर्टल पर किसी प्रकार Student profile updation (छात्रवृत्ति फार्म) भरे जाते है वह देखते है।
सबसे पहेल आपको शिक्षा पोर्टल पर संकुल के ओपरेटर id, passward या hm के यूनिक id , passward से लॉग इन करना होगा
http://shikshaportal.mp.gov.in/login/Public/sLogin.aspx?ReturnUrl=%2f
- लॉग इन करने के बाद उपर कोने में मेन मेन्यु का आप्शन दिखेगा उस पर क्लीक करना होगा क्लीक करने के बाद आपको सारे मेनू दिखेगे उसमे आपको student profile mang पर क्लीक करना होगा
- फिर आपको profile के आप्शन पर क्लिक् कर 1.2 update student profile for scholarship पर क्लीक करना होगा
- उसके बाद आपको अकदमी ईयर सेलेक्ट कर संबंधित स्टूडेंट की समग्र id एंटर कर show details of student पर क्लीक करने पर school का नाम disecode देखेगी और निचे Edit profile details of student पर क्लीक करने पर संबंधित बच्चे का फॉर्म ओपन हो जायगा जिसे आपको बच्चे से सम्बंधित कुछ जानकारी भरना होगा और कुछ जानकारी समग्र पोर्टल से ही भरी हुई आएगी जो इस प्रकार दिखेगा
- आधार नंबर - स्टूडेंट का आधार नंबर भरना अनिवार्य हे अन्यथा स्टूडेंट का फॉर्म नहीं सबमिट होगा
- पिता का व्यवसाय - स्टूडेंट के पिता का व्यवसाय भरना होगा
- माता का व्यवसाय - स्टूडेंट के माता का व्यवसाय भरना होगा
- परिवार की वार्षिक आय - परिवार की वार्षिक आय भरना होगी
- Digital Caste Certificate Number हो तो भर देवे
- बसाहट का नाम जिसमे छात्र निवास करता है वह सेलेक्ट करे जो समग्र पोर्टल पर सचिव दवार दर्ज की गई हे वह दिखेगी उसे सेल्क्ट करे
- कितने भाई/बहन हैं वह सेलेक्ट करे
- गत वर्ष में विद्यार्थी की उपस्थिति दिवस दर्ज करे
- गत कक्षा की संस्था का नाम दर्ज करे
- विद्यार्थी/ पालक/ अभिभावक का मोबाइल नंबर हो तो दर्ज करे
- डिजिटल जाति प्रमाणपत्र संख्या * (लोक सेवा केंद्र द्वारा प्रदय)
mp shiksha portal Student profile को LOCK करना शिक्षा पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल को लॉक करना
DDO स्तर छात्रवर्ती स्वीक्रत करना DDO LEVE SE SCHORSHIP SANCATION
1 टिप्पणियाँ
प्रोफाइल अपडेशन के समय जिन बच्चो के समग्र डाली जाती है वहा अगर व्यू ड्राफ्ट प्रोफाइल स्टूडेंट फॉर अपडेशन शो हो तो क्या करना है।
जवाब देंहटाएंआपको यह जानकारी कैसी लगी कमेट बाक्स में जरूर बतावे तथा किसी प्रकार की त्रुटि के लिए क्षमा चाहूॅगा यदि आपको उक्त जानकारी में समस्या हो तो कमेट बाक्स मे कमेट जरूर करे
plz do not enter any spam link in the comment box