shiksha portal per result update, maping-समग्र पोर्टल पर रिजल्ट अपलोड एवं मेंपिग करना।

hi

 


Samgra shiksha portal student maping
Shiksha-portal-maping


What is SHIKSHA PORTAL मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल क्या है 

मध्य प्रदेश शासन दवार हर क्षेत्र को डिटिजल कर दिया हे उसी प्रकार मध्य प्रदेश में अध्यनरत समस्त बच्चो का रिकार्ड भी ऑनलाइन कर दिया गया हे जिसे एक-एक बच्चे की ट्रैकिंग हो सकते इस हेतु शासन दवार समग्र पोर्टल से लिंक करते हुए  शिक्षा पोर्टल का निर्माण कर समस्त शासकीय और अशासकीय स्कूल में अध्यनरत बच्चो  की नामांकन की सुविधा विभाग द्वारा ऑनलाइन की गई है जिसे पूर्व से अध्ययनरत बच्चो के रिजल्ट अपडेट कर मैपिंग की जाती है और पहली में प्रवेश होने वाले या अन्य स्कूल से आये बच्चो की 1c ऑप्शन से मैपिंग की जाती है तो आइये हम Shiksha Portal पर मैपिंग करना प्रक्रिया (process)  देखते है  

Result Updation kese kiya jata he? 


shikah portal login
  • मेन मेन्यु में एडमिशन मेनेजमेंट पर जावे। 
REUSLT UPDATE MAPING
MAPING
  • तत्पश्चात एडमिशन मेनेजमेंट पर जाए।
  • 1.1 से नवीन छात्र-छात्राओ की मेंपिग होगी
  • 1.2 से कक्षा उन्नत (रिजल्ट अपडेश) होगा

  • 1.2 पर क्लिक कर * Academic Year, School Type :- * School :-  Previous Class:- सिलेक्ट क्लिक करे। सो स्टूडेंट से एन्ट्री होगी तथा जनरेट र्फामेट से आफलाईन र्फामेट निकालकर एन्ट्री कर सकते है।

  • सो स्टूडेंट कर बच्चे को प्रतिशत डालकर यदि उसी स्कूल में अध्ययनरत रहे तो  same school  करे यदि स्कूल छोड़कर जाना चाहता है तो वजीमत other school  करे, केप्चर कोड डालकर रजिस्टर स्टूडेंट पर क्लिक करे
  • ऐसे ही सभी कक्षा का रजिल्ट अपडेशन कर बच्चो की कक्षा प्रोन्नत करे। 

MP SHKISHA PORTAL STUDENT MAPPING /

NAVIN STUDENT KI SHIKSHA PORTAL  MAPPING KESE KI JATI HE ?

शासकीय और अशासकीय स्कूल में आने वाले नवीन प्रवेशित बच्चो को  म.प्र. शिक्षा पोर्टल पर  मैपिंग प्रक्रिया 
  • सबसेपहले http://shikshaportal.mp.gov.in/login/Public/slogin.aspx?LogOut=1 पर स्वयं के यूनिक आईडी एवं पासवर्ड या संकुल के आई डी पासवर्ड से लागइन करे।
  • मेन मेन्यु में एडमिशन मेनेजमेंट पर जावे।

  • नवीन बच्चे की मेंपिग ( जो बच्चा कही पर भी मेप नही है उसकी मेंपिग होगी यदि वह किसी स्कूल में दर्ज है तो पहले वहा से अनमेप करावे।)
  • एडमिशन मेनेजमेंट पर जाए
  •    1-1 ls new admission (format-1b) 



·        Academic Year :- sssm id entr kare


  • DISE CODE  डालकर सौ स्कूल डिटेल पर क्लिक करे
  • सभी आपशन को फिल कर केप्चर कोड डालकर एडमिट स्टूडेंट इन स्कूल पर क्लिक करे। बच्चा आपकी स्कूल में दर्ज हो गया। 

mobile se shiksha portal reuslt updation or maping kese kare

आज टेक्नोलॉजी ने कंप्यूटर की बहुत सी सुविधा हमारे अंडोरिएड मोबाइल फ़ोन पर भी दे दी हे जिसे हम अपने बहुत सारे कार्य मोबाइल से भी कर सकते हे उसी प्रकार मोबाइल से  shiksha portal reuslt updation or maping  कर सकते हे जिसे प्रक्रिय ऊपर दी गई प्रक्रिया अनुसार ही हे बस आपको एक गूगल प्ले स्टोर से एक अप्लीकेशन डाउन लोड करना होगा 

वह एप्लीकेशन कौन सी हे और उसे किस प्रकार उपयोग करने के लिए यह क्लिक करे 

एप्लीकेशन इनस्टॉल करने के बाद और उसके बारे में जानने के बाद ऊपर दी गई प्रक्रिया अनुसार मैपिंग और रिजल्ट अपडेट कर सकते हे 


FQA

1. क्या मैपिंग के लिए कौन से ID पॉसवर्ड USE कर सकते हे 
उत्तर : मैपिंग के लिए  उस संस्था में पदस्थ किसी भी शिक्षक के UNIQE ID और पॉसवर्ड से रिजल्ट अपडेशन और मैपिंग कर सकते  हे या आप अपने संकुल के SSDPO ID और पॉसवर्ड से कर सकते हे | 

2 .  मैपिंग करते समस्य कुछ जानकारी की जरूरत हे 
उत्तर : हा मैपिंग करते समस्य स्टूडेंट के लास्ट ईयर का पर्सेंटेज और जिस संस्था में भर्ती हो रहा उसके स्कॉलर नंबर की आवश्कता  होती हे 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ