Mp mobile aap, MP online portal ka mobile version
मध्य प्रदेश की सभी 169 शासकीय सेवाए मोबाइल ऐप पर
आज कल सभी व्यक्तियों के पास एंड्रॉयड मोबाइल उपलब्ध है । मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शासकीय कार्यों में प्रदर्शिता ओर जन समुदाय को किसी भी कार्य में परेशानी ना हो इस उद्देश्य से   Mp mobile  लॉन्च किया है जिसमें सरकार द्वारा Mp online की सेवाएं सहित 169 सेवाए शामिल की गई है । यह एप google play store पर Mp mobile  के नाम से उपलब्ध है जिसमें Mp online की सुविधा के साथ लोक सेवा आयोग, सी.एम. हेल्पलाइन, विभिन्न विश्वविद्यालय, परिवहन, श्रम, हाउसिंग बोर्ड, वन और सहकारिता विभाग लोक सेवा केन्द्र सहित अन्य विभाग की सेवाएँ जुड़ी हुई हैं।
इसमें से हम महत्व पूर्ण सेवाए के बारे में जानेंगे 

Mp mobile aap
Mp-mobile-aap


इस ऐप के द्वारा छोटे छोटे कार्यों के लिए एमपी ऑनलाइन सेंटर पर दौड़ने की जरूरत नहीं है जिससे आपके समय की बचत होगी 


              Cm helpline की 
स्थति कैसे देखे


आप इस एप के द्वारा आपके द्वारा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज की गई शिकायत की स्थति देख सकते हो 

         MPBSE reulst माध्यमिक शिक्षा मंडल


इस ऑप्शन में आप माध्यमिक शिक्षा मंडल की सुविधा का लाभ ले सकते है अब आप को माध्यमिक शिक्षा मंडल के कार्य जिसे एडमिट कार्ड देखने, रिजल्ट देखने लगा के लिए एमपी ऑनलाइन सेंटर पर दौड़ने की आवश्यकता नहीं है है । आप में मौजूदा 
10 वी ओर 12 वी की डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए क्या करे  Duplicate documents :

 इस के द्वारा आप 10 वी ओर 12 वी की डुप्लीकेट मार्कशीट, माइग्रेशन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है ।

10th-12th एडमिट कार्ड कैसे देखे 
Get admit card  : Mobile  के माध्यम से आप 10 वी ओर 12 वी। के एडमिट कार्ड देख सकते है

10th-12th एडमिट कार्ड कैसे देखे 
Know your reulstMobile  के माध्यम से आप 10 12 वीरिजल्ट भी देख सकते है । 


mp transport


मध्य प्रदेश आरटीओ की सुविधा भी उपलब्ध है जिसमें आप अपने वाहन कि जानकारी देखना, ड्राइविंग लाइसेंस और लरनिंग लाइसेंस को देख सकत
 हो । साथ ही आप यदि ट्रांसपोर्ट मालिक हो तो गाड़ी के टैक्स परमिट की जानकारी भी देख सकते हो

Lok Seva Guarantee lsk


Lok seva केंद्र द्वारा किए गए आवेदन को खोज सकते तथा  आवेदन डाउनलोड कर सकते है साथ ही आय प्रमाण पत्र ओर निवासी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है तथा लोक सेवा गारंटी अन्तर्गत संचालित समस्त योजनाओं के बारे में जान सकते है 
आदि mp mobile aap पर सुविधाए उपलब्ध है 

आपको मेरी यह जानकारी कैसी लगी कॉमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करे और साइट कि notification massage ko alow साइट जरूर करे ताकि मेरे नये आर्टिकल का मैसेज आपके पास आता रहे 
यह भी पढ़े




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *